दुमका। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि अवैध माइनिंग पर रोक लगाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि वैद्य माइनिंग को बढ़ावा दिया जाये, प्रशासन इसी दिशा में काम करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन का परिचालन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने कहा कि जिले में होनेवाली दुर्घटना और उसमें होनेवाली मौतों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार वाहन है। वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं को दूर करना है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी समस्या को लेकर जिले तक नहीं पहुंच पाते हैं। उनके लिए जिला प्रशासन एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी जिस पर संपर्क कर आमलोग अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के समापन के बाद वह वैसे लोगों से खुद जाकर मिलेंगे जो समस्या में तो हैं पर उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य में आपेक्षित सुधार के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। उन्होंने पिछले दिन दुमका शहर से सटे हुए आसनसोल विद्यालय के निरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यालय में अधिकांश छात्र एवं छात्रा स्कूल ड्रेस नहीं पहने हुए थे। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्कूलों में पोशाक पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त को उपराजधानी के पुलिस लाईन मैदान में राज्यपाल द्वारा प्रातः 9ः05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएंगी। परेड का फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 8ः30 बजे पुलिस लाइन में किया जाएगा। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 प्लाटून भाग लेंगे। राष्ट्रगान हेतु विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। 15 अगस्त को पुलिस लाईन मार्ग में प्रातः 08 से 10 बजे तक वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगी।
top of page
bottom of page
Comments