शहर में कही गंदगी दिखे तो मोबाईल पर दर्ज करवाएं शिकायत
- Santhal Pargana Khabar
- Jun 5
- 2 min read

शहर की साफ-सफाई का ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा सर्वे
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद कार्यालय को साफ सफाई की शिकायत दर्ज करवाने के लिए नंबर जारी करने का आदेश दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति उस नंबर पर संपर्क कर साफ सफाई के संबंध में शिकायत कर सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रायः शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जाम की स्थिति रहती है। इसको लेकर आवश्यक कार्य किये जायें। सड़कों से अतिक्रमण को हटाया जाए। उपायुक्त ने निदेश दिया कि पूरे शहर का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाए। ड्रोन के माध्यम से साफ सफाई के साथ साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने एवं अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि वाहनों के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित की जाएं ताकि लोगों को सड़कों पर अपनी वाहन खड़ा करने की आवश्यकता नहीं पड़े। डीसी ने दुमका नगर परिषद के सिटी मैनेजर को शहर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निदेश देते हुए कहा कि साफ सफाई को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। बारिश को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में नियमित रूप से फॉगिंग कराया जाय। साफ सफाई को लेकर उपयोग में लाये जाने वाले सभी जरूरी उपकरण दुरुस्त करें। अगर कोई मशीन खराब है तो उसे अविलंब ठीक करा लें। उपायुक्त ने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से नालियों की साफ सफाई की जाए। उपायुक्त ने कहा कि शहरी पेयजलापूर्ति में किसी प्रकार कोई कठिनाई हो रही हो तो उसे समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें। उन्होंने ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। यह निर्देश सभी दुकानदारों, व्यापारियों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है। नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खलखो ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु निविदा पूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी स्ट्रीट लाइट खराब हैं उन्हें दुरुस्त करें। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को शहर को सुसज्जित करने को लेकर भी आवश्यक निदेश दिए।
Comentários