पशु बीमार हो तो 1962 पर कॉल कर बुलाएं वेटनरी एंबुलेंस
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 25
- 1 min read

पशुओं की चिकित्सा के लिए जिले में 11 मोबाइल वेटनरी वैन उपलब्ध
दुमका। जिला पशुपालन पदाधिकारी,दुमका डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पशुओं की चिकित्सा के लिए जिले में 11 मोबाइल वेटनरी वैन उपलब्ध हैं। इनमें से नौ प्रखंडों में 1-1 वैन तथा जिला मुख्यालय में 2 वैन तैनात की गई हैं, जिससे पशुपालकों को त्वरित पशु-चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। डॉ. सिंह ने बताया कि यदि कोई पशु बीमार हो जाए या किसी दुर्घटना में घायल हो, तो टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। कॉल करने पर संबंधित प्रखंड की वैन डॉक्टर एवं आवश्यक दवाइयों के साथ न्यूनतम समय में पशुपालक के घर पर पहुंचेगी। यह सुविधा पशुओं के जीवन की रक्षा एवं पशुपालकों की सहायता के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, ताकि समय पर इलाज मिल सके और पशुधन की हानि को रोका जा सके।

Comments