दुमका में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने डुप्लीकेट स्प्राइट का बड़ा खेप पकड़ा
- Santhal Pargana Khabar
- Jun 6
- 1 min read

दुमका। जरमुंडी थाना क्षेत्र में इन दिनों eस्प्राइट नाम का ठंडा की बिक्री जोरो से चलने की सूचना मिल रही थी इसी दौरान दो दुकान से कई सामान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने जप्त किया है। वहीं एक ओमनी वाहन से eस्प्राइट नाम का ठंडा भी बरामद किया गया। इन सभी सामानों को जप्त कर लिया गया है।
Comments