झारखण्ड में कोरोना से इस वर्ष पहली मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 11
- 3 min read

रांची। रांची के रिम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इस साल राज्य में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि मृतक पहले से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी था। बढ़ते कोविड मामलों की वजह से केंद्र सरकार सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करा रही है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में फिलहाल कोरोना के 6 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल झारखंड में कोरोना के 6 मरीज हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में इस साल कोरोना का पहला मामला 24 मई को सामने आया था, जब मुंबई से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
पीआरडी ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीआरडी विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है. विभाग ने एसएमएस के जरिये कहा कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में लापरवाही नहीं, सजगता जरूरी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें. हाथों की सफाई का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर जांच करवाएं. अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
10 जून तक देश में करीब 6,500 एक्टिव केस
भारत में कोविड-19 के केस एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। 10 जून 2025 तक देश में करीब 6,500 एक्टिव केस हैं। गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में नए मामलों की संख्या में इज़ाफा देखा जा रहा है। इसी बीच एक्सएफजी वेरिएंट नाम का एक नया कोविड-19 वैरिएंट सामने आया है, जो ओमीक्रोन का सब-वैरिएंट है. इसमें 4 नए म्यूटेशन पाए गए हैं और अब तक भारत में इसके 163 केस सामने आ चुके हैं।
24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की मौत
बीते 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। केरल अब भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना के कुल 1950 केस हैं। 24 घंटे में इसमें 144 का इजाफा देखा गया है। इसके बाद गुजरात में 822, दिल्ली में 686, महाराष्ट्र में 595, कर्नाटक में 366, उत्तर प्रदेश में 219, तमिलनाडु में 194, राजस्थान में 132 और हरियाणा में 102 कोरोना के मामले मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों की बात करें तो केरल में तीन कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। एक की उम्र 51 साल, दूसरे की 64 और तीसरे की उम्र 92 साल बताई गई। तीनों ही पुरुष थे और तीनों को पहले से कई बीमारियां थीं। ऐसे ही कर्नाटक में भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। जान गंवाने वाले दोनों पुरुषों की उम्र 51 और 78 साल थी। ये दोनों भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ग्रसित थे। इसके अलावा एक 42 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत तमिलनाडु में हुई।
जनवरी से अब तक देश में 65 मौतें
मंत्रालय ने कहा कि भारत में 6,133 सक्रिय कोविड मामले हैं। पिछले 24 घंटों में छह और मौतें हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश मामले हल्के हैं और घरेलू देखभाल में ही आइसोलेशन के साथ ठीक कर लिए जा रहे हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में 65 मौतें हुई हैं। 22 मई को देश में कुल 257 सक्रिय मरीज थे। ज्ञात हो कि 2 और 3 जून को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों और सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ मौजूदा कोरोना स्थिति और तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए तकनीकी समीक्षा बैठकों की एक सीरीज आयोजित की गई थी।
Comments