top of page

दुमका के एलएजे कैंप क्रिकेट अकादमी ने देवघर क्रिकेट अकादमी को 144 रनों से हराया


दुमका। एलएजे कैंप क्रिकेट अकादमी दुमका की टीम ने देवघर के कमलाकांत नरौने स्टेडियम में हो रहे मैच में देवघर क्रिकेट को बुरी तरह से हराया । निर्धारित 35 ओवरों के मैच में एलएजे कैंप क्रिकेट एकेडमी दुमका के कप्तान लक्ष्मण यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । उनका यह फैसला उनके बल्लेबाजों ने सही साबित किया और निर्धारित 35 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया । पहले विकेट के लिए आशुतोष आनंद और चैतन्य वीर ने 8 ओवरों में 53 रन जोड़े । चैतन्य ने 109 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 97 रन बनाए उन्होंने मैदान के सभी ओर शॉट खेले । जबकि कप्तान लक्ष्मण यादव ने 62 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से तेज 70 रन बनाए । देवघर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव कुमार ने एक 30 रन देकर दो विकेट और आदित्य राज ने 34 रन देकर दो विकेट लिया जबकि भानु प्रताप को एक सफलता मिली । जवाब में उतरी देवघर क्रिकेट अकादमी, देवघर की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । देवघर क्रिकेट अकादमी की ओर से सर्वाधिक 36 रन सूरज ने बनाये , जबकि प्रणय मिश्रा ने 13 रन बनाए इसके अलावा देवघर क्रिकेट अकादमी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक भी पार नहीं कर सका । एल ए जे कैम्प क्रिकेट अकादमी, दुमका की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल राज चौहान ने 19 रन देकर 3 विकेट , ऋषि शर्मा ने 7 रन देकर 2 विकेट, चैतन्य ने 16 रन देकर दो विकेट और शुभम मंडल ने 31 रन देकर एक विकेट लिया । इस प्रकार एल जे कैंप क्रिकेट एकेडमीब, दुमका की तीन ने इस मैच को 144 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया । आज के मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चैतन्य वीर रहे जिन्होंने 97 रन बनाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए और अपनी टीम के लिए एक ऑलराउंड प्रदर्शन किया । एल ए जे कैंप क्रिकेट अकादमी दुमका के मुख्य कोच अमित रंगराजन ने अपने अकादमी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई और उन्होंने बताया की जामा के ग्रीनमाउंट अकादमी स्थित क्रिकेट एकेडमी के मैदान में में अभ्यास करने पर खिलाड़ियों को विशेष फायदा हो रहा है और उन्होंने निकट भविष्य में उस क्रिकेट एकेडमी को और भी विकसित करने का प्रयास करने की बात कही ।





175 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page