दुमका पुलिस की फुर्ती से चोर बेनकाब, 24 घंटे में स्कूटी चोरी का खुलासा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 1 min read

दुमका। दुमका पुलिस ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर स्कूटी चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ चोरी गई स्कूटी बरामद हुई, बल्कि घटना में संलिप्त युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

गुप्त सूचना पर छापेमारी, शातिर युवक दबोचा गया
थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को नगर थाना क्षेत्र के सराय रोड निवासी यशवंत कुमार मोदी द्वारा अपनी स्कूटी चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में चोरी गई स्कूटी बरामद कर ली गई और शास्त्रीनगर, बाउरीपाड़ा निवासी 20 वर्षीय अमित यादव को गिरफ्तार किया गया।

त्वरित कार्रवाई से बढ़ा भरोसा, अपराधियों को सख्त संदेश
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन, सहायक अवर निरीक्षक कामता राम एवं नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है और अपराधियों को यह सख्त संदेश गया है कि दुमका पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।









Comments