दुमका नगर निकाय चुनाव: आज दिनभर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 3 min read

नगर निकाय चुनाव: पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
अभिषेक चौरसिया, अजय कुमार झा, राधेश्याम वर्मा, अमिता रक्षित, विनोद कुमार लाल, प्रेम भारती, अविनाश दास एवं रंजीत जायसवाल ने लिया नामांन पत्र
दुमका में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन पहले दिन अध्यक्ष और वार्ड पार्षद पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि, नाजिर रसीद कटवाकर नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में चुनावी गतिविधियों के तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की शुरुआती हलचल
नगर पंचायत बासुकीनाथ के अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों—मधुमिता देवी, पूनम देवी और सुषमा देवी—ने नाजिर रसीद खरीदी, जबकि नगर परिषद दुमका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद ली। इनमें अभिषेक चौरसिया, अजय कुमार झा, राधेश्याम वर्मा, अमिता रक्षित, विनोद कुमार लाल, प्रेम भारती, अविनाश दास और रंजीत जायसवाल शामिल हैं, जिससे अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम सामने आने लगे हैं।

नामांकन व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी नजर
नगर पालिका आम निर्वाचन–2026 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद दुमका के अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य पद के लिए गठित निर्वाची पदाधिकारी कोषांगों का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन से जुड़ी व्यवस्थाओं, प्रपत्रों की उपलब्धता और प्रक्रिया के दौरान संभावित चुनौतियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
निष्पक्ष चुनाव पर उपायुक्त का स्पष्ट संदेश
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
📡 तैयारियों की समीक्षा, प्रशासन अलर्ट मोड में
नगर पालिका आम चुनाव–2026 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न चुनाव संबंधी कोषांगों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद दुमका और नगर पंचायत बासुकीनाथ के निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
नगर निकाय चुनाव: पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
दुमका। नगर निकाय चुनाव के तहत नामांकन दाखिल करने के पहले दिन दुमका नगर पर्षद या बासुकिनाथ नगर पंचायत में अध्यक्ष या वार्ड पार्षद के लिए गुरूवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया हलांकि नाजिर रशीद कटवा कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो गया। गुरूवार को नगर पंचायत बासुकीनाथ के अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन अभ्यर्थियों द्वारा नाजिर रसीद क्रय की गई है। इनमें मधुमिता देवी, पूनम देवी एवं सुषमा देवी के नाम शामिल हैं। वहीं नगर परिषद दुमका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को आठ अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद क्रय की है। इनमें अभिषेक चौरसिया, अजय कुमार झा, राधेश्याम वर्मा, अमिता रक्षित, विनोद कुमार लाल, प्रेम भारती, अविनाश दास एवं रंजीत जायसवाल शामिल हैं।

नामांकन व्यवस्था का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
दुमका। नगर पालिका आम निर्वाचनदृ2026 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद दुमका के अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य पद के लिए गठित निर्वाची पदाधिकारी कोषांगों का निरीक्षण किया और नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रपत्रों की उपलब्धता, नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की स्थिति और प्रक्रिया के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि नामांकन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए, ताकि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
डीसी ने की नगर निकाय चुनाव के तैयारियों की समीक्षा
दुमका। नगर पालिका आम चुनाव 2026 के सफल, निष्पक्ष और सुचारू संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न चुनाव संबंधी कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर परिषद दुमका और नगर पंचायत बासुकीनाथ के निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कोषांगों की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।








Comments