दुमका । शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गावँ के एक मकान से पति पत्नी का फंदे से लटकता लाश मिला। दोनों जामकांदर गांव में किराए के मकान में रहते थे। घर के आस-पास और किसी का मकान नहीं था । बताया जा रहा है चार माह पूर्व शफीकुल शेख ओर पारुला बीबी ने प्रेम विवाह किया था । घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह न बताया कि प्रथमद्रष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता दोनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं मृतक शफीकुल शेख ने अपनी माता को फोन करके बताया कि यह दोनों आत्महत्या कर रहे हैं उसने अपनी मां से यह भी कहा उसके पेंट के जेब में मोटरसाइकिल की चाबी है उसे ले लीजिएगा । ऐसा बताया जाता है कि किसी ना किसी बात पर पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। शफीकुल शेख फ़ेरी का काम करते थे और गांव-गांव घूमकर महिलाओं के श्रृंगार का सामान बेचा करते थे इस काम में उनकी पत्नी भी साथ देती थी।
top of page
bottom of page
Comments