श्रावणी मेला में ई-रिक्शा परिचालन की जिला प्रशासन ने दी अनुमति
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 7 hours ago
- 1 min read

दुमका। श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में टोटो चालकों के लिए वाहन का निबंधन एवं चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता जिला प्रशासन ने तय कर दी है। इसकी घोषणा अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बासुकीनाथ में टोटो चालकों के साथ हुई एक बैठक में की। चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान एसडीओ ने सभी टोटो चालकों को मेला क्षेत्र में वाहन चलाने के पूर्व वाहनों का निबंधन एवं ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य बताया।

टोटो में फर्स्ट एड का एक किट रखना जरूरी
टोटो चालकों से यह भी कहा गया कि अपने सभी कागजात के अलावा फर्स्ट एड का एक किट जरूर रखें। बैठक में ई रिक्शा के लिए नावाडीह से काली मंदिर के अतिरिक्त नवनिर्मित रिंग रोड रानी होटल से बासुकीनाथ क्यु कंपलेक्स तक जाने के लिए रूट निर्धारित की गई। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला के दरमियान मंदिर तक आसानी से पहुंचने के लिए दोनों रूटों पर सीमित ई रिक्शा को प्रवेश कराया जाएगा। इसके लिए ई रिक्शा यूनियन कमेटी की ओर से स्कैनर पास की व्यवस्था की जाएगी । वही ओवरलोड सवारी एवं गलत किराया लेकर पैसेंजर बैठाने वाले टोटो चालक नपे जाएंगे। इस कार्य में टोटो चालकों की चुनौती भरे डगर को आसान बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल की भूमिका उल्लेखनीय रही। उनके अथक प्रयास से ही श्रावणी मेला में ई-रिक्शा परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो पाया।

Comments