उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ किया संवाद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 2
- 1 min read

दुमका। दुमका के डायट सभागार में 02 जुलाई को शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सुधार के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान शिक्षकों ने व्यावहारिक समस्याओं जैसे कि शिक्षकों की कमी, कक्षाओं की अनुपलब्धता, विद्यालय की चाहरदीवारी का अभाव, जर्जर भवन तथा खराब चापाकलों आदि से संबंधित मुद्दों को सामने रखा। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।

विद्यालय भवन की मरम्मति तथा आवश्यक छोटे कार्यों हेतु विद्यालय विकास कोष की राशि का समुचित उपयोग करने का सुझाव दिया गया। विशेष रूप से खराब चापाकलों की मरम्मति हेतु 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य कराने का निर्देश भी दिया गया। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु उपायुक्त द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करियर काउंसलिंग, प्रार्थना सभा में सामाजिक व सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी देने तथा परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो भी समस्याएँ हैं, नियमानुसार उनके निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सॉल देकर सम्मानित किया गया।

Comments