सिविल सोसायटी ने अतिक्रमण हटाने के तैार तरीके पर जतायी नाराजगी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 4
- 2 min read

बिजयपुर में एक वर्ष से बनकर तैयार विद्युत शवदाह गृह को चालु करने की मांग
दुमका। सिविल सोसायटी दुमका का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 04 जुलाई को उपायुक्त अभिजीत कुमार सिन्हा से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दुमका नगर परिषद क्षेत्र की जन समस्याओं जैसे पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, अतिक्रमण, विजयपुर में नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह को चालू करने की मांग शामिल है। ज्ञापन में सिविल सोसायटी दुमका ने जल्द टीन बाजार भारतरत्न कर्पूरी प्रतिमा स्थल के आसपास साफ सफाई कर जर्जर अवस्था में पड़े प्याऊ को डिमोलिश कर उसका सौंदर्यीकरण करने, मुक्तिधाम में एक साल से बन कर तैयार विद्युत शवदाह गृह को चालु करने, एक हाईमास्ट भी कुछ महीने पूर्व लगा किन्तु आज खराब पड़ा है, चारों ओर झाड़ियों और गंदगी से भरा हुआ है।

आमजनों की सुविधा हेतु साफ सफाई के साथ शवदाह गृह को चालू करने की मांग की। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सिविल सोसायटी दुमका ने उपायुक्त को साधुवाद दिया किंतु कहीं तोड़ो और कहीं छोड़ों पर असंतोष व्यक्त किया। वीर कुंवर सिंह चौक पर सब्जी बेचने वाली महिलाओं को चौक से हटाकर मंदिर तरफ बिठाया गया था किंतु दो ही दिन में जहां थे वहीं आ गए। इस पर सिविल व सोसायटी ने इन सभी महिलाओं को सराय रोड में स्थाई तौर पर जगह आवंटित करने का निवेदन किया है ताकि इन गरीब महिलाओं को व्यापार के लिए जगह मिल जाएगा और सराय में अवैध अतिक्रमण कर ईंट और गिट्टी का कारोबार कर रहे लोगों से निजात मिलेगा। नगर परिषद के प्रशासक शुतांशु खालको के द्वारा निविदा की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी संवेदक के मिलीभगत से पेयजल आपूर्ति योजना चलवाने के साथ अन्य कई ऐसे योजना जिसमें इनको सीधे सीधे लाभ होगा उन पर कार्य किया जा रहा सिवाय नगर परिषद क्षेत्र की जनसमस्याओं को छोड़कर। बताया गया कि एक भी वार्ड बिना गंदगी का नहीं है। केंद्रीय कारा के गेट से शिवपहाड़ चौक तक में लगभग 30 बिजली खंबे में लगाए गए स्पाइरल लाइट बंद हैं। प्रतिनिधि मंडल में सिविल सोसाइटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण साह, रामाकांत साह, मनोज कुमार भालोटीया शामिल थे।

Comments