जिलापरिषद उमीदवार सबनम खातून के खिलाफ दुमका नगर थाना में मामला दर्ज
- Santhal Pargana Khabar
- May 14, 2022
- 1 min read

दुमका. जिला परिषद संख्या 10 की जिला परिषद उम्मीदवार शबनम खातून के खिलाफ नगर थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला शनिवार को दर्ज हुआ है. आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना मिलने के बाद शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा संबंधित कनीय अभियंता के साथ दुधानी टावर चौक पर स्थित टावर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान टावर पर तीन पोस्टर लगाया हुआ पाया गया. जिसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखण्ड-दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन का नाम और फोटो तथा चुनाव चिन्ह, ऑटो रिक्सा छाप - अंकित था.

प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी या उसका समर्थक किसी सार्वजनिक स्थल, भवन, दिवार, खम्भे, वृक्ष आदि पर किसी भी प्रकार का झण्डा, बैनर, पोस्टर नहीं लगायेगा. स्पष्ट रूप से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखण्ड दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. जिसके लिए संबंधित स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.



Kommentarer