top of page

शहीदो को श्रद्धांजलि देकर भाजपा ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव


दुमका. भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी पिन्टु अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुमका जिला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत 20 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम दुमका जिला के सभी मंडलो में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी दुमका नगर इकाई द्वारा शहीद परमानंद चौधरी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया गया उसके उपरांत शहीद परमानंद चौधरी पत्नी रूबी देवी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर स्मानित किया गया ।श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सामाजिक न्याय पखवाडा के तहत दुमका जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए इस मौके पर नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा, विनोद शर्मा, प्रदेशकार्यसमिति सदस्य अमिता रक्षित, जिला महामंत्री विवेकानंद राय, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, नगर महामंत्री दीपक कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, आशीष आनंद, महेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे.



13 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page