दुमका में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर शनिवार को दिन भर बाजार गुलजार रहा। कोरोना संकट के दौर में जब तमाम पर्व त्योहारों पर ग्रहण लगा हुआ तो पहली बार बाजार में इस तरह की भीड़ देखी गयी। बाजार गुलजार रहने से व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक थी। बाजार में तरह-तरह की राखियां सजी थी। अपनी पसंद के अनुरूप लोग खरीदारी करते नजर आए। शाम में आलम यह था कि शहर के टीन बाजार चौक से लेकर नीचे बाजार चौक तक पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।
मिठाइयों की दुकान पर भी रही जबरदस्त भीड़
ना केवल रखी की दुकान पर बल्कि मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ थी और लोगों ने जमकर मिठाई की थी खरीदारी की। भीड़ देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी पर भाई बहन का प्यार भारी पड़ गया।
देखिये रक्षा बंधन के पूर्व संध्या पर दुमका बाजार की तस्वीर
コメント