top of page

दुमका पहुंची वृंदा करात, माकपा की बैठक में हुई शामिल



दुमका. सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात दुमका पहुंच गयी हैं। माकपा की झारखंड राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार से दुमका में शुरू हुई जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया। दो दिवसीय बैठक में माकपा का जिला और राज्य सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा। माकपा का शाखा और स्थानीय सम्मेलन का कार्यक्रम जारी है जो 31 अगस्त को समाप्त हो जायेगा। पार्टी का राज्य सम्मेलन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे दुमका में ही आयोजित किया जायेगा। सीपीआईएम नेता एहतेशाम अहमद ने बताया कि राज्य कमिटी की बैठक में राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की जाएगी और जनता के ज्वलंत मुद्दों पर चल रहे संघर्ष के अगले चरण की रूपरेखा तय की जायेगी। बुधवार को हुए बैठक के सत्र की अध्यक्षता इकबाल ने की। इस बैठक में राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी समेत राज्य कमिटी के सभी 35 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात 12 अगस्त को एसपी कालेज के पास स्थित लो माई हवेली में मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के स्मृति में आयोजित स्मृति सभा को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगी।


62 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page