दुमका. दुर्गा पूजा के भीड़ में चोर भी घूम रहें है. आप हो जाएं सावधान. दुमका के सबसे पुराने दुर्गा स्थान मंदिर में दो महिला श्रद्धालुओं की गले से सोने की चेन की चोरी हो गई है. दोनो महिला श्रद्धालुओं का रो रो कर बुरा हाल है. दरअसल दुमका के दुर्गा स्थान में अष्टमी को माता का डाला चलाने के लिए काफी संख्या में भिड़ होती है.और इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने गले से चेन चेन खींच लिया है। अगर आप अभी तक पूजा करने नही गए है तो आप हो जाएं सावधान सोना चांदी के जेवर पहन कर दुर्गा पूजा घूमने न निकले
दुमका के दुर्गा मंदिर से लगातार चोरी की खबर आ रही है. अभी तक सोने की चेन चोरी की 6 मामले सामने आए हैं. जिसमे चार दुर्गा स्थान मंदिर से और दो दुमका के धर्म स्थान मंदिर से. दुर्गा स्थान मंदिर में हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ होती है इस भीड़ को नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल के जवान वहां मौजूद रहते हैं. समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अभी तक पुलिस बल के जवान नही पहुंचे है कम से कम महिला पुलिस भी रहती तो काम चल जाता।
Comments