
दुमका। शहर के खुंटा बांध में जामा प्रखंड के उदलखाप निवासी बालो पुजहर बीमार होकर पड़ा हुआ है। पैर में घाव होने के कारण वह चलने में असमर्थ है इसलिए वह खुंटा बांध के पास ही पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार वह पूर्व में शहर के गांधी मैदान के पास रहता था और भाीक्षाटन कर गुजर-बसर कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसे खुंटा बांध गेट के पास सीढ़ी पर लेटा हुआ है। आस-पास के लोग उसे कुछ खाने के लिये दे रहे है लेकिन उसका इलाज नहीं होने के कारण वह चलने में असमर्थ है। संभावना है कि अगर उसे सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली तो स्थिति गंभीर होने पर उसकी जान भी जा सकती है।




Comentários