दुमका में पत्रकारों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, डीसी को सौंपा मांगपत्र
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 28
- 2 min read

परिसदन में पत्रकारों ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दुमका। आज के समय में पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है. आए दिन पत्रकारों पर हमले की खबर आती है। कहीं-कहीं तो पत्रकारों की हत्या तक कर दी जाती है या करवा दी जाती है। दुमका के भी कई पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिन आरोप में पत्रकार पर मामले दर्ज हुए उसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है, लेकिन पीड़ित पत्रकारों का कहना है कि खबर लिखने के कारण उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ दुमका के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। यही वजह है कि 28 जून को दुमका परिसदन में सुमन सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें मुख्यालय के अलावा जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पत्रकार भी शामिल हुए। बैठक के पश्चात परिसदन से समाहरणालय तक रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों ने डीसी अभिजीत सिन्हा को मांग पत्र सौंपा। डीसी को सौंपे गए मांग पत्र में पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न की घटना को रोकने, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने, पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमों को तत्काल समाप्त करने, पत्रकारों को बेवजह मुकदमों में फंसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने से पूर्व डीएसपी स्तर के अधिकारी से मामले की जांच कराने, प्रेस क्लब भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने तथा प्रेस क्लब भवन बनने तक पत्रकारों के लिए तत्काल वैकल्पिक भवनकी व्यवस्था करने की मांग की गई है। मांग पत्र पर डीसी अभिजीत सिन्हा ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

एसपी से भी मिले दुमका जिले के पत्रकार
दुमका। जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार से भी मुलाकात की और पत्रकारों पर दर्ज मामलों की जानकारी देते हुए कोई भी मामला दर्ज करने से पूर्व उसका सत्यापन डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी से करवाने की मांग की। एसपी खेरवार ने कहा कि नये कानून में प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जांच करने की प्रक्रिया है जिसका पुलिस अनुपालन करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के पेशागत काम के कारण होने या किये जाने वाले प्राथमिकी की भी पूरी जांच करवायी जाती है और ऐसे मामलों में उनके कार्यकाल में अबतक कोई पीड़क कार्रवाई नहीं की गयी है। इसके अलावा यदि व्यक्तिगत तौर पर भी किसी भी नागरिक के खिलाफ कोई शिकायत या मामला आता है तो उसमें भी व्यक्ति अपना पक्ष रख सकता है।

Comments