श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बासुकीनाथ श्रावणी मेले में AI चैटबॉट सेवा शुरू
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 12
- 1 min read

दुमका
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के अंतर्गत बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार प्रशासन ने एक अभिनव तकनीकी पहल की है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा AI आधारित चैटबॉट सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे श्रद्धालु मेला संबंधी आवश्यक जानकारी अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
इस सेवा का शुभारंभ उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि, "श्रद्धालुओं को बासुकीनाथ धाम में बेहतर सुविधा और सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।"

कैसे मिलेगी सुविधा?
मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए QR कोड को स्कैन कर श्रद्धालु सीधे चैटबॉट से जुड़ सकते हैं। यह चैटबॉट हिंदी भाषा में कार्य करता है और सरल इंटरफेस के कारण हर आयु वर्ग के लिए उपयोग में सहज है।

🔍 चैटबॉट से मिलने वाली मुख्य जानकारियाँ:
रूट मैप: बासुकीनाथ तक पहुँचने के सभी मार्गों की सूचना
टेंट सिटी एवं स्वास्थ्य सुविधा: ठहरने और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की जानकारी
बच्चों और वृद्धजनों का निबंधन: गुमशुदा व्यक्तियों पहचान हेतु पंजीकरण
दर्शन का समय: मंदिर में दर्शन की निर्धारित समय-सारणी
यात्रा के साधन: रेल, बस और सड़क मार्ग की जानकारी
सुविधाएँ: शौचालय, पेयजल, पार्किंग स्थल, प्रशासनिक सहायता केंद्र आदि
तकनीक से आस्था का संगम
इस डिजिटल पहल का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी भ्रम या परेशानी से बचाना है। AI तकनीक का यह प्रयोग परंपरा और आधुनिकता के अद्भुत समन्वय को दर्शाता है।









Comments