
दुमका. जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र हाई स्कूल के पास जालवे पहाड़ रोड के बीच बढ़ेत पंचायत मुखिया सुरेश मुर्मू की को अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने मुखिया पर गोली चलाई थी जिसमें से 3 गोली उसके शरीर में लगी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना के अनुसंधान में जुट गई है. फिलहाल मुखिया के शरीर को दुमका फूलों झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है.
Commentaires