दुमका. उत्तरवाहिनी गंगा कहलगाँव से जल लेकर बासुकीनाथ जलार्पण के लिए निकले पाँच हजार कांवरियों के साथ पड़ाव संघ कहलगाँव बिहार की 112वी कांवर यात्रा शनिवार को देर रात नोनीहाट पहुँची। पड़ाव संघ की 112वी यात्रा में 61 व 41 फ़ीट के दो कांवर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी एवं संपर्क प्रमुख पवन जायसवाल ने बताया की पाँच हजार कांवरियों के साथ बुधवार को वेलोग कहलगाँव से निकले है। सोमवार को सभी बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे। रास्ते में किसी भी कांवरियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े चालीस से अधिक सेवा दल साथ चल रहें है। इसके अलावा कांवर यात्रा में कांवरियों की थकान को कम करने के लिए पुरे रास्ते भक्ति जागरण के अलावा दर्जनों डीजे की भक्ति धुन की व्यवस्था है। साथ ही कांवर यात्रा के आगे आगे भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान, गणेश की झांकी चल रही है।
top of page
bottom of page
Comments