दुमका में आसमानी बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 30
- 2 min read

दुमका। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजवें गांव में बुधवार सुबह खेत में हल चलाते समय वज्रपात की चपेट में आने से 30 वर्षीय किसान नरेश मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश सुबह करीब 8 बजे अपने खेत में हल चला रहे थे। पास के ही खेत में उनका भाई भी काम कर रहा था। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन नरेश खेत की जुताई करते रहे। अचानक तेज गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरी, जिससे नरेश उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

बगल के खेत में काम कर रहा भाई बचा
संयोगवश, पास के खेत में काम कर रहे नरेश का भाई और उसके दोनों बैल सुरक्षित बच गए। घटना के बाद बेहोशी की हालत में नरेश को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित सूचना थाना में नहीं दी गई है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आसमानी बिजली से बचने के 10 महत्वपूर्ण उपाय
1. बिजली कड़कने पर तुरंत सुरक्षित स्थान यानि पक्के मकान या छत के नीचे चले जाएं। पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में खड़े न रहें।
2. बारिश के समय खेतों और ऊंचे स्थानों से दूर रहें। पहाड़ी या ऊंचे टीलों पर काम न करें। ट्रैक्टर, बाइक, या धातु से बने औजारों से दूर रहें।
3. पानी से दूर रहें। नदी, तालाब, जलाशय, या गीली ज़मीन के संपर्क में न रहें। भीगे कपड़े या पानी में खड़े व्यक्ति पर बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है।
4. मोबाइल फोन और धातु के सामान का इस्तेमाल न करें। बिजली गिरने की आशंका में मोबाइल, वायर, छाता, हार, कड़ा आदि धातु की चीजों को दूर रखें।
5. अगर बाहर फंस जाएं तो झुक कर, एड़ी से एड़ी मिलाकर बैठें। हाथ घुटनों पर रखें, सिर झुकाएं। ज़मीन से कम से कम हिस्सा संपर्क में आए।
6. बिजली कड़कने पर घर में टीवी, फ्रिज, इंटरनेट राउटर, इनवर्टर जैसे उपकरण बंद कर दें। बिजली के मुख्य स्विच को बंद करें। वायर वाला फोन या तार से जुड़े किसी भी उपकरण को न छुएं।
7. मौसम विभाग की वेबसाइट या ऐप (जैसे मौसम ऐप) से बिजली गिरने की चेतावनी मिलती है। बिजली गिरने से 30-40 मिनट पहले अलर्ट भेजता है।
8. गांवों में चेतावनी प्रसार करें। माइक से लोगों को चेताया जाए। खेतों में काम रोकने का एलान हो। ग्राम स्तर पर स्वचालित चेतावनी सिस्टम लगाएं।
9. बिजली चालक चीजों से दूर रहें। बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, तार, सोलर प्लेट, लोहे की छतों से दूर रहें।
10. बारिश में छाता या स्टील रॉड वाला छाता न खोलें। छाते में लगे स्टील रॉड बिजली को आकर्षित कर सकते हैं।
अगर किसी पर बिजली गिर जाए तो क्या करें?
तत्काल सीपीआर दें (छाती को दबाएं)। बिना देरी के 108 या नजदीकी अस्पताल में ले जाएं। मरीज को हिलाएं-डुलाएं नहीं, अगर सांस चल रही है तो सीधा लेटाएं।








Comments