दुमका में पिस्टल दिखाकर 7 लाख की डकैती
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 15
- 2 min read

डकैती से पहले किया हवाई फायरिंग
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अरीचुआं गांव में बंदूक की नोक पर दो लाख नकदी सहित करीब सात लाख की डकैती की घटना सामने आई है। डकैती की घटना को अंजाम पाँच नकाबपोश अपराधियों ने दो पिस्टल और एक चाकू लेकर घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों डकैती से पहले एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना बीते रात करीब 8 बजे की बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है। डकैती के दौरान गृहस्वामी सहित पाँच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया है।

घटना के संबंध में गृहस्वामी नयन राय ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से घर पर होटल चला रहा और एक राशन दुकान भी हैं। सोमवार रात करीब आठ बजे क्रशर के दो मिस्त्री खाना खाकर बैठा हुआ था कि इसी बीच दो बाइक पर पाँच लोग पहुंचे। दो बाइक पर बैठा था जबकि दूसरे बाइक पर बैठे तीन लोग नीचे उतरे और सिगरेट मांगा। पाँच लोगों में चार नकाबपोश था, जबकि एक का चेहरा खुला हुआ था। सिगरेट देने के बाद घर में मौजूद पत्नी मीणा देवी, बेटा कालेश्वर राय, मुझे और बाकी दोनों मिस्त्री को एक कमरे में बंद करने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दिया और दूसरे ने भी पिस्टल ओर तीसरे ने चाकू निकाल कर वार करने का प्रयास किया। जिसके बाद एक कमरे में बंद कर होटल और दुकान का सभी राशन लूट लिया।

दुकान का राशन लूटने के बाद बंदूक दिखाकर पत्नी मीणा को कमरे से बाहर निकाल कर अलमीरा में रखे करीब दो लाख रुपये, 60 भरी चांदी और दो भरी सोना, एक अंगूठी लूट लिया। अपराधियों ने तीन मोबाइल भी लेकर गया था। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिये जेवरात और रुपये इकट्ठे किये थे। डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस आने के बाद लोकेशन के आधार पर घर के बाहर दो मोबाइल को रात में ही बरामद किया गया जबकि सुबह तीसरा मोबाइल भी क्रशर के पास बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने होटल और दुकान में रखे साबुन और राशन के अलावे एक जार में रखे 10 लीटर पेट्रोल भी लेकर गया है। नयन ने मंगलवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
Comments