top of page

शैलेश प्रसाद समेत झारखंड में 64 इंस्पेक्टर बने डीएसपी

  • 24 hours ago
  • 2 min read

झारखंड में पुलिस विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने 64 पुलिस इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत कर दिया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गुरुवार की शाम अधिसूचना जारी कर दी गयी.

गौरतलब है कि पदोन्नति का कारण और रिक्तियों की स्थिति काफी समय से प्रतीक्षित थी, क्योंकि डीएसपी के स्वीकृत पदों में काफी रिक्तियां थीं. झारखंड में डीएसपी के कुल 194 पद स्वीकृत हैं. इनमें से वर्तमान में 130 अधिकारी कार्यरत थे, जिसके कारण 64 पद रिक्त पड़े थे. इन्हीं 64 रिक्त पदों पर अब अनुभवी इंस्पेक्टरों को डीएसपी के रूप में पदोन्नत किया गया है.

पदोन्नत किए गए 64 पदों में से अधिकांश अनारक्षित श्रेणी के पदोन्नत किए गए 64 पदों में से अधिकांश अनारक्षित श्रेणी के हैं. कुल 64 पदों में से 61 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं. एक पद अनुसूचित जनजाति श्रेणी का है. इसके अलावा दो पद अनुसूचित जाति श्रेणी के हैं. यह पदोन्नति झारखंड पुलिस बल में अधिकारियों की कमी को पूरा करने और पुलिस प्रशासन को और मजबूत करने में सहायक होगी.


इन 64 इंस्पेक्टर को डीएसपी रैंक में मिली प्रोन्नति

राजीव रंजन 2, शंभू प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, नवल किशोर सिंह, सुधीर प्रसाद साहू, अतिन कुमार, नीरज कुमार सिंह, सुशील कुमार 2, राजेश कुमार, संजय कुमार 2, मुकेश पांडे, राजकपूर, तरुण कुमार, अखिलेश प्रसाद मंडल, सहदेव प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, प्रवीण कुमार, उज्जवल कुमार शाह, विजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह, विजयेता, दयानंद कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, राजेश प्रकाश, श्यामानंद मंडल, राजीव कुमार वीर, कुमुद सिन्हा, अजय कुमार साहू, राम अनूप महतो, राकेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, अजय कुमार, तुलेश्वर कुशवाहा, लिलेश्वर महतो, रूपेंद्र राणा, मनोज कुमार, सरोज कुमार सिंह, रामबाबू मंडल, ऋषि द्विवेदी, ज्योत्सना, विनय मंडल, महेश्वर रंजन, अजय कुमार, सुधीर प्रसाद, अजय प्रसाद, मनोज कुमार, एजाजुल हसन सिद्दीकी, राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद कमाल खान, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार 3, मंटू कुमार, शैलेश प्रसाद, शारदा रंजन प्रसाद सिंह, हरेंद्र कुमार राय, समीर सिंह, हरि प्रसाद साह, अक्षय कुमार राम और प्रमोद कुमार और विनोद उरांव शामिल है.

 
 
 

コメント


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page