top of page

दुमका में बैंक कर्मी से 59 लाख की ठगी


दुमका। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जरमुंडी ब्रांच में प्रधान कैशियर चंदन भारद्वाज से बैंक के ही एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने दुमका में जमीन दिलाने के नाम पर 59 लाख रुपए की ठगी कर ली है। देवघर निवासी प्रधान कैशियर चंदन भारद्वाज ने जरमुंडी थाना में उक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मी महेन्द्र कुमार शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महेन्द्र कुमार शर्मा दुमका में जमीन की खरीद बिक्री का काम भी करता है। उसने चंदन भारद्वाज से दुमका में जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खाता में 59 लाख रुपए जमा करवा लिया पर आज तक जमीन नहीं दिला सका और न ही पैसा लौटाया।

चंदन भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शिक्षक पद से सेवानिवृत हुए हैं। जमीन खरीदने के लिए उन्होंने अपने पिता के रिटायरमेंट का पैसा भी महेन्द्र कुमार शर्मा को दे दिया। उन्होंने बताया कि महेंद्र कुमार शर्मा और उसकी पत्नी रेखा यादव के विभिन्न बैंक खातों में आरटीजीएस, चेक एवं कैश के माध्यम से यह राशि दी है। चंदन भारद्वाज ने जब दुमका में जमीन दिलाने का बात कही तो महेंद्र शर्मा टाल-मटोल करने लगा। लंबे समय से टाल-मटोल किए जाने पर चंदन भारद्वाज ने इसकी शिकायत जरमुंडी के एसडीपीओ को भी किया। उसकी लिखित शिकायत पर जरमंुडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जरमुंडी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एनके सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।



317 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page