रसिकपुर में दिशा भटक गया 18 चक्का वाहन, 18 घंटे तक फंसा रहा, दुकान भी टूटी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 17
- 1 min read

दुमका। शहर के रसिकपुर दास पाड़ा में गुरुवार को एक 18 चक्का भारी वाहन के फंस जाने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गिट्टी लदा यह वाहन रास्ता भटक कर गलती से सकरी गली में घुस गया, जहां जगह कम होने के कारण वह बुरी तरह फंस गया।
वाहन को निकालने की कोशिश में स्थानीय निवासी सोमनाथ दास की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद दिनभर मशक्कत चलती रही, लेकिन वाहन नहीं निकल सका। अंततः शाम को क्रेन मंगवाकर वाहन को बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस और परिवहन विभाग (डीटीओ) की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।घटना से मोहल्ले में काफी देर तक जाम और परेशानी की स्थिति बनी रही।
Comments