दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद: दावेदारों की बाढ़, चुनावी मुकाबला हुआ तीखा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 15 hours ago
- 2 min read

अध्यक्ष पद की दौड़ में रिकॉर्ड दावेदारी, 17 नामांकन पत्र खरीदे गए
दुमका। नगर निकाय चुनाव में दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। दो दिनों में कुल 17 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाकर नामांकन पत्र खरीदे हैं, जिससे अध्यक्ष पद की लड़ाई बेहद रोचक और बहुकोणीय होती नजर आ रही है।

दूसरे दिन भी बढ़ी उम्मीदवारों की कतार, नए नाम सामने आए
शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 9 नए अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें विवेक भारती, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, अंकित कुमार, मनोज कुमार रजक, उदय कुमार सिंह, सुमित कुमार उर्फ सुमित पटवारी और रवि शंकर मंडल शामिल हैं। इन नामों के जुड़ने से चुनावी समीकरण और अधिक जटिल हो गया है।

पहले दिन के दावेदारों के साथ मुकाबला और तेज
इससे पहले गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाई थी। इनमें अभिषेक चौरसिया, अजय कुमार झा, राधेश्याम वर्मा, अमिता रक्षित, विनोद कुमार लाल, प्रेम भारती, अविनाश दास और रंजीत जायसवाल शामिल हैं। इस तरह दो दिनों में सामने आए नामों ने स्पष्ट कर दिया है कि दुमका में अध्यक्ष पद का चुनाव कांटे का मुकाबला बनने जा रहा है।

2018 से तुलना: इस बार कहीं अधिक राजनीतिक हलचल
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार 2018 के नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए केवल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था और अंततः 5 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए शामिल हुए थे। जबकि इस बार शुरुआती चरण में ही 17 दावेदार सामने आ चुके हैं, जो चुनावी प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को दर्शाता है।

चुनावी रणभूमि तैयार, अंतिम मुकाबले की तस्वीर बाकी
अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल नहीं किया है, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने वालों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में चुनावी गतिविधियां और तेज होंगी। दुमका नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए इस बार मुकाबला बहुपक्षीय और बेहद दिलचस्प होने की पूरी संभावना है।









Comments