एसकेएमयू में परीक्षा व्यवस्था पर बड़ा फैसला, कॉलेजों की लापरवाही पर शो-कॉज, प्राचार्यों पर कार्रवाई तय
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 15 hours ago
- 2 min read

दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति कुनुल कंदीर ने की। बैठक में लगभग 20 एजेंडों पर चर्चा कर नियम और अधिनियम के अनुरूप कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें परीक्षा प्रक्रिया को सख्त, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

सीबीसीएस नियम लागू, पाठ्यक्रम परिणाम पर स्पष्ट निर्णय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के संथाली विभाग में संचालित संथाल कल्चर स्टडी पाठ्यक्रम का परिणाम सीबीसीएस रेगुलेशन के तहत घोषित किया जाएगा। साथ ही पीएचडी कोर्स वर्क से जुड़े पुराने मामलों पर विचार करते हुए पुनः कोर्स वर्क कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, जबकि पीएचडी नामांकन समिति के निर्णयों को अनुमोदन दिया गया।

पांच कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को शो-कॉज नोटिस जारी
आंतरिक परीक्षा अंक, गलत विषय में परीक्षा, गलत अंक पोस्टिंग जैसे मामलों में लापरवाही बरतने पर चार-पांच कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भविष्य में छात्रों के आवेदन अनावश्यक रूप से अग्रसारित करने पर संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा के बाद किसी भी स्थिति में आंतरिक अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

परीक्षा प्रणाली में सुधार, आउटसोर्सिंग और शुल्क संरचना में बदलाव
परीक्षा कार्य के लिए नई आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन हेतु ओपन टेंडर जारी करने को अनुमोदन दिया गया। मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा शुल्क संरचना में संशोधन करते हुए यह तय किया गया कि प्रायोगिक परीक्षाएं अब संबंधित मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर आयोजित करेंगे। साथ ही केंद्राधीक्षकों की बैठक और परीक्षा संहिता के मुद्रण जैसे सुझावों पर भी सहमति बनी।

गलत मूल्यांकन पर सख्त कार्रवाई, शिक्षक स्थायी रूप से डिबार
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक शिक्षक को गलत अंक देने के मामले में स्थायी रूप से परीक्षा कार्य से डिबार कर दिया गया, जबकि एक कॉलेज के प्राचार्य को उत्तर पुस्तिका कम जमा करने के आरोप में शो-कॉज नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के डीन, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।









Comments