चुनाव की घोषणा के साथ ही दुमका में आदर्श आचार संहिता लागू
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 2 min read

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा दुमका नगर परिषद के 21 व बासुकीनाथ नगर पंचायत के 12 वार्ड के लिए होगा चुनाव
दुमका। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अभिजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम चुनाव 2026 की घोषणा के साथ ही दुमका जिले में चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है और 27 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिले के अंतर्गत दुमका नगर परिषद और बासुकीनाथ नगर पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे, जहां अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों का प्रत्यक्ष चुनाव गैर-दलीय आधार पर होगा। दुमका नगर परिषद में कुल 21 वार्ड और बासुकीनाथ नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं। चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है, जिसमें दुमका नगर परिषद में कुल 40,739 और बासुकीनाथ नगर पंचायत में 14,254 मतदाता शामिल हैं। चुनाव संचालन के लिए मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया है, जिसमें दुमका नगर परिषद में 42 और बासुकीनाथ नगर पंचायत में 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की भी पहचान की गई है।

अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख और वार्ड पार्षद के लिए 1.5 लाख रुपये
दुमका। उपायुक्त ने बताया कि नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29.01.2026 से 04.02.2026 तक निर्धारित की गई है। जबकि चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है, जिसमें दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख और वार्ड पार्षद के लिए 1.5 लाख रुपये, वहीं बासुकीनाथ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 5 लाख और वार्ड पार्षद के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं।

बैनर-पोस्टर नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई
दुमका। उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागु हो गया है तो जिस भी प्रत्याशी ने पहले से पोस्टर-बैनर लगाया है वह 28 जनवरी से पहले हटा लें अन्यथा एमसीसी द्वारा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि एमसीसी व पीआरडी द्वारा पूरे चुनाव के दौरान सोसल मीडिया पर नजर रखेंगी। उपायुक्त ने बताया कि निकाय चुनाव बैलेट बॉक्स से करवाया जायेगा। लोग लंबे समय से ईवीएम से मतदान कर रहे हैं तो ऐसे में बैलेट पेपर से मतदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।








Comments