दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा की अनोखी पहल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 23
- 3 min read

दुमका में खोला जायेगा दीदी ढाबा, प्रत्येक टोला में दीदी की दुकान
दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में 23 जून को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जेएसएलपीएस के कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने प्रत्येक टोला में दीदी की दुकान खोलने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि दीदी की दुकान हेतु लाभुकों का चयन करते हुए दुकान खोला जाय। उन्होंने दीदी का ढाबा हेतु लाभुकों का चयन करने का निदेश दिया। डोकरा आर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निदेश भी दिया।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राशन का वितरण निर्धारित मात्रा में लाभुकों के बीच किया जाय।राशन का उठाव एवं वितरण ससमय हो,इसे सुनिश्चित करें।कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं एमओ पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें एवं राशन वितरण की जांच करें।इस दौरान उन्होंने ई-केवाईसी के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निदेश दिया।
हर प्रखंड में 100 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती होगी
दुमका। अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवास के निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया साथ योजना के तहत दी जाने वाली राशि के किश्तों का भुगतान ससमय करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्राथमिकता के आधार पर आवास के निर्माण कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पीएम जनमन के तहत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की। कूप निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कुआँ का निर्माण निर्धारित मापदंड के अनुरूप हो इसे सुनिश्चित करें। निर्माण के बाद कुआँ धसना नहीं चाहिए। हर प्रखंड में औसतन 100 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की जाय। जहाँ कुआं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है खेती के लिए वैसे स्थानों का चयन करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पशुपालन की समीक्षा करेगी जिला स्तरीय टीम
दुमका। उपायुक्त ने पशुधन विकास योजना, पशुपालन एवं गव्य विकास की समीक्षा करते हुए लाभुकों का चयन करते हुए योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय टीम द्वारा योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है अथवा नहीं इसकी जांच की जाएगी। उधोग विभाग की समीक्षा करते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना से योग्य लाभुकों को जोड़ने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड जहां पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित आवेदन लंबित हैं उसकी जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय।
चापानल खराब मिला तो पंचायत सचिव पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पंचायत भवन बंद नहीं रहे, इसका ध्यान रखा जाय। पंचायत भवन बंद रहने की स्थिति में सभी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15वीं वित्त आयोग की राशि से खराब चापानलों की मरम्मती की जाय। अगर इसके बावजूद खराब चापानल की शिकायत प्राप्त होती है तो पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत ज्ञान केंद्र का निर्माण पंचायतों में किया गया है। यह भवन शोभा की वस्तु नहीं बने इसका ध्यान रखा जाय। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया कि सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर इस भवन का उपयोग सुनिश्चित कराएं।
54 विद्यालय में पानी नहीं 79 में चापानल खराब
दुमका। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्रों में चापानल खराब नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें। बैठक में जानकारी दी गयी कि 38 विद्यालय में पुरूष शौचालय नहीं है। 54 विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है। 79 विद्यालय में चापानल (अन्य स्रोत) खराब है। निदेश दिया कि विकास मद से इन कार्य को करा लें। वैसे कार्य जो नहीं किया जा सकता है उसकी सूची बीडीओ को उपलब्ध करा दें। बैठक में जानकारी दी गयी कि 10 विद्यालयों में विधुत की व्यवस्था नहीं है।बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।
Comentarios