
बासुकीनाथ/निज संवाददाता। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा चिकनिया पंचायत में बीओसीडब्ल्यू में निबंधन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध रूप से अधिक राशि की वसूली करने वाले रांची के दो युवक आशुतोष रंजन व चंदन कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोहम्मद अकीक ने मामला दर्ज कराया है। आरोपित रांची के हरमू बायपास रोड स्थित शिवदयाल नगर के रहने वाले हैं। पुलिस को दिए आवेदन में प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया है कि बीडीओ फुलेश्वर उरांव की शिकायत पर श्रम अधीक्षक ने निबंधन कार्ड बनाने हेतु तय मानदंड से अधिक रुपये की वसूली की जांच की थी। दोनों युवक कुशमाहा चिकनिया पंचायत में निबंधन कार्ड बनाने के लिए 110 रुपये के बदले 270 रुपये की वसूली कर रहे थे। बीडीओ ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ा और पंचायत कार्यालय कक्ष में बिठाकर रखा। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।


Comments