लगातार बढ़ रहा मसानजोड़ डैम का जलस्तर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 15
- 1 min read

जलस्तर बढ़ने से खोले जा सकते हैं फ्लड गेट
दुमका। लगातार हो रही बारिश से 15 जुलाई की शाम तक मसानजोड़ डेम का जलस्तर 386.60 फीट तक पहुंच गया था। डैम में खतरे का निशान 398 फीट पर है। यानि जलस्तर लगातार बढ़ते हुए प्रतिदिन खतरे के निशान के थोड़ा और नजदीक पहुंच रहा है। पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए डैम प्रबंधन 16 जुलाई को मसानजोड़ डैम का एक फ्लड गेट खोल सकती है। यहां बता दें कि मसानजोड़ डैम में कुल 29 गेट हैं जिसमें 21 फ्लड गेट, 03 हाई लेवल व 03 लो लेवल गेट, 02 हाइड्रा गेट 02 एवं एक गेट झारखंड के केनाल के लिए है।

90 एमएम से ज्यादा हुई बारिश, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
15 जुलाई की शाम तक मसानजोड़ डेम में 90 मिली मीटर बारिश रेकार्ड किया गया जबकि 14 जुलाई 19 मिली मीटर बारिश हुई थी। जल स्तर को घटाने के लिए एक भी गेट नहीं खोला गया है। केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी कमल घोष ने बताया है कि जल स्तर बहुत तेज गति से बड़ रहा है। 16 जुलाई तक और ज्यादा तेज गति से जल स्तर बढ़ने का अनुमान है।










Comments