हरदेव कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया गया है पुल
दुमका। बीते दिन लगातार बारिश से यहां के नदियों में पानी का बहाव काफी बढ़ा हुआ है। रानेश्वर प्रखंड के सिददेश्वरी नदी में बिलकांदी-बाँसकुली गांव के बीच में बना पुल का पिलर 30 सितंबर को बैठ जाने का मामला प्रकाश में आया था। सोमवार को पुल पहुंचने पर पुल का एक पिलर तकरीबन 2 फिट तक बैठा हुआ देखने को मिला है। पुल का बैलेंस बिगड़ा हुआ है। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह पुल 2009 में विशेष प्रमंडल विभाग से हरदेव कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया था। कई करोड़ की लागत से यह पुल बना है। 12 वर्ष में पुल के पिलर का बैठ जाना भ्रष्टचार का संकेत दे रहा है।
लोगों की माने तो कनीय अभियंता, विभाग के अधिकारी एवं संवेदक द्वारा मिलीभगत कर कार्य मे जमकर अनियमितता बरतने के कारण ही पुल का हाल इस प्रकार बना है। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी पुल पहंुचकर निरीक्षण कर पुल के शुरूआत में एवं अंतिम छोर पर ऊपर में लोहे का दोनों साइड में पिलर एवं एक बीच में पिलर देकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है ताकि भारी वाहन गुजर न सके। छोटे चार चक्का वाहन, बाइक, साईकल आदि गुजर रहा है। परंतु दुर्घटना का संकेत बना हुआ है। आपको बता दंे इस पुल के माध्यम से 50 से अधिक गांव के लोगो का आवागमन होता है। सैकड़ांे बस ट्रक का आवागमन होता था जो अभी बिल्कुल बंद है।
Comments