top of page

सीओ ओर दारोगा से परेशान ग्रामीण पुलिस संघ के सदस्यों ने किया बैठक


समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 28 सितंबर को करेंगे प्रदर्शन


दुमका । थाना एवं अंचल में उत्पन्न समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को पुराने समाहरणालय परिसर में ग्रामीण पुलिस संघ के सदस्यों ने बैठक की। बैठक में समस्याओं का निदान नहीं होने पर 28 सितंबर को प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि थाना में थानेदार व सीओ अपना आदेश पालन करने के लिए बाध्य करते हैं। अगर चौकीदार थानेदार का आदेश मानते हैं तो सीओ पहले अपना काम करने के लिए कहते हैं। चौकीदार की हाजिरी थाना प्रभारी के अनुमोदन के बाद अंचल कार्यालय से वेतन दिया जाता है। आदेश का पालन नहीं करने पर थानेदार हाजरी काट देते हैं और निलंबित करने की धमकी देते हैं। तय किया गया कि सभी चौकीदार उपायुक्त से अनुरोध करेंगे कि स्पष्ट आदेश जारी किया जाए कि किसके यहां काम करेंगे। किसी एक कार्यालय में काम करने का आदेश दिया जाए। सभी से बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी एस्कॉर्ट का काम लिया जाए, न कि रात में थाने में बैठाकर नाली की सफाई कराई जाए। कहा कि पांच साल से सभी सरदारों का एमएसीपी व चौकीदारों का एसीपी लंबित है। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति भी बंद है। रिक्त पद पर चौकीदार को प्रोन्नति देकर बहाली करने की मांग की।




124 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page