top of page

नीलोत्पल मृणाल के उपन्यास ‘‘यार जादूगर’’ के मुख्य पृष्ठ का हुआ अनावरण


बिक चुकी है डार्क हॉर्स व औघड़ उपन्यास की एक लाख से अधिक प्रतियां

दुमका । 2016 में डार्क हॉर्स एवं वर्ष 2019 में औघड़ नामक उपन्यास से चर्चित उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल के तीसरे उपन्यास ‘‘यार जादूगर’’ के आवरण पृष्ठ का सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से गुरूवार को लोकार्पण किया गया। अपनी अनूठी भाषा शैली एवं सामाजिक, राजनीतिक आदि हरेक मुद्दे पर मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले नीलोत्पल वर्तमान समय में हिंदी साहित्य के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखकों में एक हैं। आवरण पृष्ठ के लोकार्पण के अवसर पर नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि हिंदी उपन्यास जगत में जादुई यथार्थवाद विधा में बहुत कम लिखा गया है। ऐसे में हिंदी के पाठकों के लिए यह उपन्यास बिल्कुल नया होगा। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह इस उपन्यास से जुड़ा गीत भी रिलीज किया जाएगा जिसे मुंबई के मशहूर संगीत निर्माता कंपनी शिला देवी फिल्म्स ने बनाया है। फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर हिंदी रचना संबंधी समीक्षात्मक चर्चा के साथ सक्रिय रहने वाले युवा लेखक नीलोत्पल मृणाल ने हिंदी लेखक एवं पाठकों के रिश्ते को एक नया आयाम दिया है। ’’बुकेल्फी’’ एवं उपन्यास के गीत को खुद अपनी आवाज में गाकर नीलोत्पल ने हिंदी जगत को प्रचार माध्यम के नए तरीके से भी परिचय कराया। उनके डार्क हॉर्स एवं औघड़ उपन्यास की देश विदेश में एक लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं। इन दोनों के फिल्म एवं वेब फिल्म राइट्स बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता कंपनी द्वारा खरीदे जा चुके हैं। फेसबुक लाइव के दौरान नीलोत्पल ने बताया कि युवा हिंदी पाठकों के बीच आजकल ऑडियो बुक का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उनके नवीनतम उपन्यास ‘‘यार जादूगर’’ के प्रकाशन से पहले ही इसके ऑडियो राइट्स विश्व प्रसिद्ध ऑडियोबुक निर्माता कंपनी स्टोरी टेल ने खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि यार जादूगर इस वर्ष के अक्टूबर महीने तक पाठकों को उपलब्ध होगी एवं जल्द ही इस उपन्यास का प्री बुकिंग लिंक फेसबुक आदि के माध्यम से शेयर किया जाएगा। लोकापर्ण को लेकर दुमका के उनके सहयोगी कृष्ण कुमार, सूरज सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव कुमार, अनुराग पाठक, ऋतुराज कश्यप आदि ने बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




55 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page