आंदोलनकारियों को दुमका रेलवे स्टेशन से हटाया गया
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 22
- 1 min read

आरपीएफ ने कहा नहीं है धरना प्रदर्शन की अनुमति
दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला स्टॉक यार्ड (डंपिग यार्ड) को हटाने की मांग को लेकर 36 सप्ताह से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को 22 जून को आरपीएफ ने जबरन हटा दिया। आरपीएफ का कहना है कि रेलवे के परिसर में धरना-प्रदर्शन करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी है। इसी कारण आंदोलनकारियों को रेलवे स्टेशन के सामने से हटा दिया गया है। यहां बता दें कि दुमका रेलवे स्टेशन पर से कोयला डंपिंग यार्ड को हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रत्येक रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन के सामने धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं पर ऐसा पहली बार हुआ है जब वहां से आंदोलनकारियों को हटाया गया है।
Comments