पोषण और संरक्षण मुद्दे पर साथी द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 20
- 2 min read

दुमका। स्वयं सेवी संगठन साथी ने पोषण और संरक्षण मुद्दों के वकालत पर 20 जून को दुमका के एक होटल के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे राज्य में पोषण और किशोरियों का संरक्षण के सवाल को राज्य में स्थापित करनेकी जरुरत पर बाल दिया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सिदो कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांदिर ने कहा कि यह समाज के लिए एक अहम मुद्दा है। समाज से कुपोषण को दूर करने और किशोरियों को सुरक्षित के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने कि जरुरत है। मोटे अनाजों व सागों को दैनिक जीवन में शामिल करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आदिवासी और पहाड़िया के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए साथी का प्रयास सराहनीय है। इसे पुरे संथाल परगना में फैलाने कि जरुरत है किशोरियां जो भविष्य में माता बनती है, उसे खान पान पर पूरा ध्यान देना होगा और बाजार के फास्ट फूड से दूर रहना होगा। किशोरियां नाश्ता किये बिना घर से नहीं निकले। नाश्ता में दही-चुड़ा और अंकुरित चना खाएं। पारम्परिक खाद्य को बढ़ावा देकर समाज के दिशा को बदलना होगा। हर परिवार को एक पोषनबाड़ी बनाना चाहिए जिससे कि उसे अपनी बाग से ही पोषणयुक्त सब्जी मिलेगा। साथी के निदेशक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि साथी ने पिछले आठ साल में बोआरीजोर के पहाड़ पर रहने वाले 512 परिवार को कुपोषण मुक्त बनाया हैं और 25 गाँव में पोषण बैंक कि स्थापना किया है जहाँ 360 एकड़ जमीन में पारम्परिक खेती को बढ़ाया है। बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि बच्चों का संरक्षण पर संथाल परगना में बहुत काम करने की जरुरत है। बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उसे शिक्षा से जोड़ना है और बाल मजदूरी, बाल तस्करी से बचाने कि जरुरत है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा ने कहा कि दुमका में जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। यहाँ के संस्था काफ़ी बढ़ चढ़ कर बच्चों के मुद्दे पर काम कर रही है। कार्यशाला में साथी ने अपने कामों का एक रिपोर्ट का विमोचन किया। दामिनी किशोरी संघ रामगढ़ की किशोरियों ने बाल विवाह रोकथाम का नुककड़ नाटक का मंचन किया। चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन ने कहा कि सभागार में बैठे सभी सामाजिक कार्यकर्ता को अच्छे कामों को देखना चाहिए और कुलपति से आग्रह किया कि विश्व विद्यालय के छात्रों को सामाजिक कार्य का दर्शन कराये। कार्यक्रम को डॉ ब्रजेश वर्मा, कालेश्वर मण्डल, संजीव भगत, मुकेश आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, संस्था के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन कि टीम और किशोरियां मौजूद थी।
Comments