पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी ने बनाया 17,900 का नया रिकॉर्ड
- Santhal Pargana Khabar
- Sep 24, 2021
- 0 min read

आज भारतीय शेयर बाजार शानदार ऊंचाई पर पहुंच गया है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला है । सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार के आंकड़े को पार किया है
बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया। निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड बढ़त है ।


Comments