दुमका में गरीबों के राशन पर डाका, वसूली जायेगी पूरी राशि
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 10
- 1 min read

गरीब बन कर 3 क्विंटल राशन उठा चुका है आसनबनी का गल्ला व्यापारी
दुमका। रानीश्वर बीडीओ सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को आसनबनी पंचायत के आसनबनी बाजार स्थित प्रेम प्रसाद बर्णवाल के राशनकार्ड की जांच की। पूछ-ताछ करने पर प्रेम प्रसाद वर्णबाल ने बताया कि ग्रीन राशन कार्ड संख्या 202800852702 के माध्यम से नवम्बर 2023 से दो यूनिट के राशन का उठाव किया जा रहा है। अभी तक उनके द्वारा लगभग 3 क्विंटल राशन का उठाव इनके द्वारा किया जा चुका है। एमओ ने जांच में पाया कि वर्णबाल आसनबनी बाजार के बड़े गल्ला व्यापारी है और उनके द्वारा व्यावसायिक कर (जीएसटी) का भुगतान किया जाता है जो स्पष्ट रूप से झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2024 के नियमों का उल्लंघन है। जांच में पाया गया कि इनके पास दो मंजिला बड़ा मकान है। बीडीओ सह एमओ ने बताया कि राशन उठाव के संबंध में इन्हें स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने के उपरान्त उठाव किये गये राशन की ब्याज सहित बसूली करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।
Comments