टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रेसलिंग के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब उन्हें और भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा. उन्हें रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान जवुर यूगेव (Zavur Uguev) ने फाइनल मुकाबले में 7-4 से हराया। रवि दाहिया का यह मैडल भारत का ओलम्पिक में पांचवां मैडल है।
इस मुकाबले के बाद देश के प्रधान मंत्री ने याबी दाहिया को बधाई दी है उन्हों ने कहा की देश को आप पर गर्व है
रवि कुमार दहिया एक उल्लेखनीय पहलवान हैं! उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है। #Tokyo2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।
Comments