top of page

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस सतर्क : डीआईजी



दुमका। डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया है कि संताल परगना के सभी छह जिलों में दुर्गापूजा में किसी तरह का विघ्न न हो, इसके लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है। सभी जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। सभी एसपी को भी सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्व और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस सतर्क है और सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए है। प्रमंडल में कुछ संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है। यहां पर अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आदेश जारी कर दिया गया है। विस्तार से समीक्षा भी हो चुकी है। मुख्यालय से पर्याप्त बल मिला है। पूजा में किसी तरह से शांति व्यवस्था में खलल नहीं आए, इसके लिए पहले से जिन लोगों पर केस दर्ज हैं या जो शरारती तत्व हैं, उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

उन्हों ने कहा सभी एसपी से कहा गया है कि यह भी ध्यान रखें कि कहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। पूजा समितियां इसका पालन कर रही हैं या नहीं। हर हाल में गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।


297 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page