जगन्नाथ पुरी से शुरू होगा ‘मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र’ का तीर्थयात्रा कार्यक्रम
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 15
- 1 min read

दुमका | मानव सूचना संग्रह सह प्रसार केन्द्र, दुमका द्वारा झारखंड सहित भारत के विभिन्न तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी एकत्र कर उसे प्रसारित करने हेतु “तीर्थयात्रा कार्यक्रम” की शुरुआत की जा रही है। यह निर्णय सोमवार को संस्था की हुई एक आवश्यक बैठक में लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त 2025 को जगन्नाथ पुरी की पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा से होगा। इसमें केवल संताल परगना क्षेत्र के लोग तीर्थयात्री के रूप में शामिल हो सकेंगे। यात्रियों को भ्रमण बस के माध्यम से कराया जाएगा तथा भोजन एवं ठहराव की पूरी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को श्री जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, गुंडिचा मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, लोकनाथ मंदिर, अलारनाथ मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, बेड़ी हनुमान मंदिर, गुप्त वृंदावन, पुरी का 108 शिवलिंग मंदिर, लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर), धौलीगिरी और नंदन कानन आदि स्थलों का दर्शन कराया जाएगा और इन स्थलों के इतिहास व धार्मिक महत्व की जानकारी दी जाएगी।

बैठक में कुलदीप कुमार को कार्यक्रम प्रभारी और निमाय चन्द्र रक्षित को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा स्थानीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर कार्यक्रम की सूचना प्रसारित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में संस्था के सचिव रवि कान्त सुमन, सदस्य संतोष कुमार राम, महानंद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।








Comments