किशोरियों के मुद्दों पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 25
- 1 min read

आयो आयदरी ट्रस्ट एवं गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
दुमका। दुमका जिले के आत्मा सभागार में 25 जून को आयो आयदरी ट्रस्ट एवं गर्ल्स फर्स्ट फंड के वित्तीय सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। आयो आयदरी ट्रस्ट की सचिव श्रीमती मुन्नी हेंब्रम, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ0 राजकुमार उपाध्याय, बालिका बल गृह की केंद्र प्रभारी कुमारी अपर्णा, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि निकु कुमार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य किशोरियों की जमीनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना तथा सरकार द्वारा किशोरियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम की विस्तृत जानकारी साझा करना था। इस अवसर पर अनीता सोरेन, फूलवंती कोलिन एवं मीना हेंब्रम ने आत्मविश्वास के साथ अपने अनुभव साझा किए और बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया। आयो आयदरी ट्रस्ट ने किशोरियों को एक सशक्त मंच प्रदान किया, जहाँ वे अपने अधिकारों को समझ सकें और उनके हित में काम कर रहे विभागों व संगठनों से सीधे जुड़ सकें। कार्यक्रम समापन पर सभी प्रतिभागियों ने ऐसी बैठकों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर सहमति जताई

Comments