श्रावणी मेला के पहले दिन 38925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर किया जलार्पण
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 11
- 2 min read

शीघ्र दर्शनम से 5,85,000 रुपये व गोलक से 2,57,400 रुपये हुए प्राप्त
दुमका। श्रावणी मेला के पहले दिन 38925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया। इसमें शीघ्र दर्शनम के तहत और जलापर्ण काउंटर से जलापर्ण करवाले कांवरिया शांमिल हैं। कांवरियों के लिए चोपामोड़ से हंसडीहा के रास्ते बासुकीनाथ पहुंचने का मार्ग निर्धारित किया गया है। बासुकीनाथ में जलापर्ण करने के बाद निजी वाहन से यहां पहुंचने वाले कांवरिया तारापीठ के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान कांवरियों को तारापीठ का रास्ता बतानेवाला और मलूटी मंें स्थित मां तारा की बड़ी बहन मां मौलिक्षा देवी के बारे में बताने वाला कोई नहीं है। 11 जुलाई को वाहन रोक कर कांवरियां तारापीठ जाने का रास्ता गूगल में खोजते और स्थानीय लोंगों से पूछते नजर आये।

उपायुक्त ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा...
बासुकीनाथ। राजकीय श्रावणी मेला के पहले दिन उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ पहुँचकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और दर्शन प्रक्रिया से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने विशेष रूप से मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) का निरीक्षण किया और ओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्णतः सजग और जिम्मेदार रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कोई भी पदाधिकारी या जवान अपने कर्तव्य स्थल को तब तक न छोड़ें, जब तक उनके स्थान पर उनका सहयोगी उपस्थित न हो जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, अतः उनकी सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

डीसी ने बासुकीनाथ आये कांवरियों से किया संवाद
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूट लाइन में दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं है। उन्हें बहुत ही आसानी और शांति के साथ पूजा करने का अवसर मिला। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मेला क्षेत्र की निरंतर निगरानी करते रहें और किसी भी प्रकार की परेशानी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे सूचना केंद्रों और नियंत्रण कक्षों को पूरी सक्रियता से कार्य करने का निदेश दिया।

उपायुक्त ने टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के पहले दिन उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर जेटीडीसी द्वारा बनाये गए टेंट सिटी का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालयों की सफाई, स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव के साथ अपने घर लौटने का अवसर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने टेंट सिटी में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा बासुकीनाथ के दर्शन बिना किसी कठिनाई के सम्पन्न हुए। सावन माह में उन्हें बहुत ही सरलता से पूजा करने का अवसर मिला जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। बिहार की रीता देवी ने उपायुक्त से कहा कि इस बार की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है।









Comments