सरैयाहाट में फिर गिरी मिट्टी की दीवार, बुजुर्ग की हुई मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 1
- 1 min read

शौच के लिए निकले थे घर से, मलबे में दबे मिले
दुमका। जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलुडीह गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से 80 वर्षीय बुजुर्ग तिल्ली मरीक की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को हादसे की जानकारी करीबदो घंटे बाद तब हुई, जब उन्होंने देखा कि गली में पानी जमा है और रास्ता बंद है। मिट्टी हटाने पर बुजुर्ग का शव मलबे के नीचे दबा मिला।

आबुआ आवास के लिए बनायी जा रही थी दीवार
घरवालों ने बताया है कि तिल्ली मरीक 01 अगस्त की सुबह शौच के लिए घर से निकले थे, तभी दीवार ढह गई और वे उसमें दब गए। दीवार उस पुराने मिट्टी के मकान की थी, जिसे आबुआ आवास योजना के तहत तोड़ा जा रहा था। लगातार बारिश के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था और मिट्टी की दीवारें अत्यधिक गीली हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

बीडीओ व सीओ ने की सतर्कता बरतने की अपील
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और अब जानमाल का नुकसान भी सामने आने लगा है। जिले के विभिन्न प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके से पिछले पांच दिनों से लगातार मिट्टी के घरों के गिरने की खबरें आ रही हैं। सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव और सीओ राहुल कुमार शानू ने लोगों से वर्षा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।








Comments