बाबा मंदिर में रविवार को ही दिखा सोमवारी सा नजारा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 20
- 2 min read

बोल बम के जयकारे से गूंज रही है महादेव की नगरी
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के 10वें दिन रविवार को कांवरियों की भीड़ इतनी उमड़ गयी कि सोमवारी सा नजारा दिख रहा था। बोल बम के जयकारे से महादेव की नगरी गूंज उठी। सुबह में बाबा मंदिर का द्वार आम भक्तो के लिए खुलते ही भक्त जलार्पण करने को आतुर होते दिखे। कतार में लगे कावंरियों को सुव्यवस्थित ढंग से बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कराकर अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा। बाबा मंदिर प्रांगण भक्तों से पटा रहा जहां भक्ति अविरल धारा प्रवाहित होते रही। जलार्पण कर भक्तों की टोली गदगद होते रहे और बाबा बैद्यनाथ को प्रसन्न करने को लेकर अपने भक्ति की शक्ति का परीक्षा देने में मशगूल दिखे। भीड़ के कारण कई कांवरिया वाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण किया। मासव्यापी चलने वाले इस मेला को लेकर जिला प्रशासन भक्तों को हर सुख सुविधा को लेकर तैयार दिख रही है। सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में व्यापक तैयारी की गई है।

डीसी ने दूसरी सोमवारी पर अधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने दूसरी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन व विभिन्न स्थानों पर बनाए गए होल्डिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ कालीबाड़ी, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, शिल्पग्राम मोड़ से नंदन पहाड़ रिंग रोड के अलावा बरमसिया, सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बीएन झा पथ, जलसार पार्क, बाघमारा बस स्टैंड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की जानकारी ली और अधिकारियों को दूसरी सोमवारी को लेकर खास रूप से सतर्क करने का निर्देश दिया।










Comments