top of page

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 बासुकीनाथ का विधायकों ने किया उद्घाटन


ree

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी: देवेंद्र कुँवर,

दुमका। 10 जुलाई को बासुकीनाथ स्थिति मयूराक्षी कला मंच से दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 का विधिवत उद्घाटन किया गया। जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर और जामा विधायक डा लुईस मराण्डी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं, और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है, जिसके कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि इस आस्था के साथ सेवा की भावना भी आवश्यक है और सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सजग रहें।कहा कि प्रशासन द्वारा की गई तैयारियाँ इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

ree

श्रद्धालुओं को नहीं हो किसी प्रकार की असुविधा: डॉ. लुईस मरांडी

जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नये-नये कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं। विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो।उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनकी आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उन्हें सर्वाेत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएं।

ree

मेला क्षेत्र में एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 में अगले 1 महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो। जागह-जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24 गुना 7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगी। उन्होंने कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है,जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24 गुना 7 उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ, ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो,किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। कहा कि 450 सफाई मित्र 24ग्7 मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य करेगी।,100 वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो श्रद्धालुओं का ख्याल रखेगी।कहा कि मेला क्षेत्र में ।प् चौटबोट की व्यवस्था रहेगी, इसके लिए जगह जगह पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं,कोई भी श्रद्धालु क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं।

ree

उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने किया धन्यवाद ज्ञापन

जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि यह श्रावणी मेला केवल उत्सव नहीं, आस्था का प्रतीक है। बाबा बासुकीनाथ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा इस मेले की आत्मा है। पूरे माह चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहे। उन्हें सभी जरूरी सुविधा मिले। उनकी आस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वे सुगमता से जलार्पण करें एवं एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इस संकल्प के साथ हम सभी को पूरे माह कार्य करने की आवश्यकता है। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने दिया। उद्घाटन समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद,, पूर्व मंत्री बादल, पुलिस महानिरी{ाक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरी{ाक अंबर लकडा, पुलिस अधी{ाक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद उपाध्ययक्ष सुधीर मंडल, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।

ree

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page