अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन क्रैश
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 12
- 2 min read

अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल अहमदाबाद में आज़—12 जून 2025—दोपहर करीब 2 बजे Sardar Vallabhbhai Patel इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ़ करने के कुछ ही पल बाद, Air India का बोइंग 787-8 (Flight AI171) लंदन गेटविक के लिए उड़ान भर कर मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान लगभग 625 फीट की ऊँचाई तक पहुंचा था, लेकिन इसके बाद रडार से संपर्क टूट गया—गहराई से काला धुंआ देखा गया और विस्फोट की आवाजें आईं ।
क्या हुआ और क्या मालूम है:
कुल 242 लोग (230 यात्री + 12 क्रू) विमान में सवार थे ।
फ्लाइट AI171 टेकऑफ़ के तुरंत बाद मेघानीनगर के आवासीय क्षेत्र में गिरा और बड़ी आग लगी ।
विमान के मलबे से धुआं उठता देखा गया और इमरजेंसी टीमें तुरंत रवाना हुईं ।
DGCA और अन्य एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है; अभी तक जान गंवाने वालों की संख्या आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई, लेकिन कुछ अनुमानों में 50 से अधिक लोग मारे गए बताए जा रहे हैं ।
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया:
अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने क्रैश के बाद एक इमरजेंसी सेंटर स्थापित किया है और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए टीम भेजी गई है ।
वर्तमान स्थिति:
बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
DGCA और Air India क्रैश की वजह पता करने की कोशिश कर रहे हैं—तकनीकी खराबी, रनवे या अन्य कारणों पर जांच हो रही है।

Comments