top of page

कीनू हेम्ब्रम का बारिश से गिरा मकान, डीसी ने दिए राहत पहुंचाने का निर्देश



दुमका । दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से कच्चे मकान वाले ग्रामीणों को घर ढहने का डर सता रहा है। मंगलवार की सुबह गोपीकांदर अंचल क्षेत्र के गुम्मापहाड़ी राय टोला निवासी केनू हेम्ब्रम का घर का आधा हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कि घटना के समय केनू और बाकी सदस्य घर के बाहर बने एक झोपड़े थे। घर का बाहरी हिस्सा ढहने के कारण जान-माल की क्षति भी नहीं हुई है। लेकिन घर के ढहने से केनू के सामने एक नई समस्या सामने जरूर आई है।

केनू ने बताया कि जिस घर का दीवार ढहा है उसी घर के अंदर खाने-पीने व जरूरी सामान रखा हुआ है। घर का एक तरफ का हिस्सा गिरने से अब पूरी घर गिरने का डर बना हुआ है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में किसी को भी पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। ऐसे परिस्थिति में सभी कच्चे मकान और झोपड़े में रहने को बाध्य है। सोसल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गोपीकांदर बीडीओ सह सीओ को बारिश से हुई क्षति का जायजा लेकर तत्काल पीड़ित को आपदा प्रबंधन के तहत राहत उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। बीडीओ सह सीओ अनंत कुमार झा ने बताया कि उपायुक्त ने केनू हेम्ब्रम को राहत उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। वह बुधवार को उसके घर जाकर क्षति का जायजा लेंगे और प्रावधानों के मुताबिक उसे राहत उपलब्ध करवायी जायेगी।




128 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page